अब तक 1317 तक पहुंचा आंकड़ा अब तक लिए कुल 72 हजार 858 सेम्पल, 68 हजार 945 नेगेटिव
जालोर. स्वास्थ्य विभाग को प्रक्रियाधीन सेम्पल में से 752 की रिपोर्ट मिली। जिनमें जालोर शहर के हनुमान नगर निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। वहीं 751 जनों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1317 तक पहुंच गया है। सीएमएचओ ने बताया कि संभावित व्यक्तियों व कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 72 हजार 858 सेंपल लिए गए हैं। इनमें से 68 हजार 945 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। देवल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रही है। शनिवार को जिले में 543 चिकित्सा टीमों ने 9 हजार 954 घरों का सर्वे कर 24 हजार 235 लोगों की स्क्रीनिंग की। वहीं जिले में कोरोना पॉजिटिव क्षेत्रों में विभाग की टीमें फिर से गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित के सम्पर्क में आए लोगों के सेंपल जांच के लिए भिजवा रही है।
ओवरटेक के चक्कर में ट्रक-कैंपर टकराए
जालोर. शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर शनिवार को ट्रक और कैंपर की टक्कर में सवार घायल हो गए। जानकारी के अनुसार एक ट्रक जालोर से होते हुए रेलवे स्टेशन रोड की तरफ निकल रहा था। इसी दौरान एक बोलेरो कैंपर भी उसी दिशा में निकल रही थी। ओवरटेक के चक्कर में दोनों वाहन टकरा गए। इस हादसे में बोलेरो कैंपर में सवार एक युवक को हलकी चोटें आई। इधर, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को हटवाने के साथ रास्ता बहाल करवाया। घटनाक्रम में किसी भी पक्ष ने रिपोर्ट पेश नहीं की है।
6 Replies to “फिर बढऩे लगा कोरोना का असर, अब ये हैं हालात”