This was the accused of theft in Bhagli, know
crime Jalore

भागली में चोरी का यह था आरोपी, जानिये

– अभी दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, ग्रामीणों ने पकड़ा था आरोपी का

जालोर. भागली के निकट केबिन में चोरी के मामले में गिरफ्त में आए एक आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है। सीआई बाघसिंह ने बताया कि चोरी के मामले में सांकरना निवासी सुरेश कुमार पुत्र ओटसिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार किया। जिसे न्यायालय के आदेश पर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया। मामले में मौके से दो अन्य आरोपी फरार भी हो गए थे। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले में कई ऐसे पहलू हैं, जिसके आधार पर पुलिस अनुसंधान कर रही है। सीधे तौर समूह में चोरी की वारदात ऋषभ नगर में भी उसी रात को हुई, जिस रात को भागली में केबिन में चोरी की वारदात हुई। ऐसे में इस आधार पर भी पुलिस पड़ताल कर रही है।

एक आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

भीनमाल. पुलिस ने शहर के जुंजाणी बस स्टैण्ड से गत 3 जुलाई को चुराई बाइक बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 3 जुलाई को भागीरथराम विश्नोई जुंजाणी बस स्टैंड पर बाइक खड़ी कर कहीं गया था। पीछे से आरोपी उसकी बाइक को चुराकर ले गया। हेड कांस्टेबल भरतसिंह भाटी व भरतकुमार ने अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी फुटेज जुटाकर आरोपी शहर के नीलकंठ महादेव मंदिर के पास भील बस्ती निवासी मुकेश पुत्र हड़मताराम भील को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुराई बाइक बरामद की।

5 Replies to “भागली में चोरी का यह था आरोपी, जानिये

  1. Pingback: ผลบอล
  2. Pingback: Fun Cup
  3. Pingback: ks quik
  4. Pingback: research

Leave a Reply