A car broke into the house in Ahor, broke the elderly sleeping in the room
crime Jalore

जुए के कारोबार में यहां 8 जने पहुंच गए जेल में

ajanta
ajanta

– रामसीन थाना क्षेत्र में 65 हजार रुपए से अधिक की बरामदगी

जालोर. रामसीन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जुआ राशि 65 हजार 520 रुपए बरामद किए। जिले में जुआ एवं सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान जालोर व रामसीन पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अर्जुनसिह पुत्र बलवंतसिह राजपूत निवासी हुबडा वास रामसीन, रज्जाक खां पुत्र जमाल खां मोयला मुसलमान निवासी सवणा थाना बागरा, भरत कुमार पुत्र बबलाराम हरीजन निवासी गंगानगर गोलिया रामसीन, फूलचंदपुत्र भैरा गोस्वामी निवासी पादरू कॉलोनी रामसीन, मनोहरलाल पुत्र बुटाराम हरीजन निवासी मोहब्बत नगर पुलिस थाना कालन्द्री जिला सिरोही, लालाराम पुत्र मनाजी लुहार निवासी तंवरी पुलिस थाना कालन्द्री जिला सिरोही, रामसिंह पुत्र प्रतापसिंह राजपूत निवासी घांचियों का चौहटा थाना बागरा और मगाराम पुत्र मुलाराम भील निवासी फेदाणी थाना जसवंतपुरा को गिरफ्तार किया।साथी मौके से जुआ राशि बरामद की।

लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद

भीनमाल. भीनमाल में 11 अगस्त को लूट की वारदात के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ राशि बरामद करने के बाद पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया है। मामले में कस्बा भीनमाल में एक युवक अपनी मोटर साइकिल पर दुकान से घर जाते वक्त रास्ते में एक मोटर साइकिल पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डालकर युवक के पास रखे रुपयों से भरा बैग को लूटकर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने 46 हजार रुपए बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

 

 

 

6 Replies to “जुए के कारोबार में यहां 8 जने पहुंच गए जेल में

  1. Pingback: แทงหวย
  2. Pingback: university

Leave a Reply