– फायरिंग के तीन दिन बाद भी मुख्य आरोपी गिरफ्त से दूर
जालोर. रानीवाड़ा में मंगलवार को आपसी कहासुनी के बाद एक पक्ष के युवक द्वारा पिस्टल से फायरिंग की घटना में पुलिस मुख्य आरोपी से इस कदर मेहरबानी है कि चार दिन बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
इस चर्चित घटनाक्रम में मुख्य आरोपी रतनपुर निवासी पे्रमपालसिंह है, जो वारदात के बाद से ही फरार है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। जबकि इसी प्रकरण में तीन अन्य आरोपी अभी जेल में हैं।
मामले में मंगलवार रात राजकीय अस्पताल के पास पुरोहित होटल के सामने एक ऑटो चालक चालक के साथ यह घटनाक्रम घटित हुआ था, फायरिंग की इस घटना में ऑटो चालक गोविंद पुत्र जयंतीलाल नट घायल हुआ।इसके दायीं ओर सीने पर गोली लगी ।
घटनाक्रम में आरोपी पक्ष में चार जने शामिल थे, जिसमें से पुलिस ने भोपाल सिंह जाखड़ी, अर्जुन बागरी रतनपुर और दशरथ मेघवाल को गिरफ्तार किया। जबकि मुख्य आरोपी युवक प्रेमपाल सिंह मौके से फरार है। जिसे पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।