– पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट
जालोर. जालोर जिले में पिछले तीन दिन की मौसम मेहरबान होने के बीच ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। रविवार शाम को बारिश होने के बाद सोमवार को सवेरे से इंद्रदेव मेहरबान हैं। रिमझिम बारिश से मौसम खुशनुमा है और ठंडक घुल चुकी है। रविवार की बात करें तो जसवंतपुरा और रानीवाड़ा में 21-21 एमएम बारिश दर्ज की गई। भीनमाल में रविवार दोपहर बाद रिमझिम बारिश का दौर शुरू शुरू हुआ। कुछ देर बारिश भी हुई, जिससे लोगों को कर्मी से राहत मिली।
अब तक ये हैं हालात
जल संसाधन विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम तक जालोर में 388, आहोर 279, सायला 267, भीनमाल 307, बागोड़ा 137, जसवंतपुरा 277, रानीवाड़ा 267, चितलवाना 195 और सांचौर में 372 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इधर, जवाई के गेज पर भी सभी की नजर है और बारिश के साथ अच्छी आवक जारी है।
3 Replies to “बारिश से लौटने लगी खुशी, जानिये जालोर में क्या है मौसम की स्थिति”