Jaipur RAJASTHAN

#SAYLA राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सायला।

उपखंड क्षेत्र मे महिला अधिकारिता विभाग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को सायला ब्लॉक के सभी आंगनवाडी केन्द्रो व विभिन्न राजकिय विद्यालयो मे पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग जालोर अशोक विश्नोई तथा सहायक निदेशक महिला अधिकारिता जालोर लक्ष्मणसिंह के निर्देशन में व सुमन सुपरवाईजर के नेतृत्व में दिनांक 21.01.2023 को सायला ब्लाॅक के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों व विभिन्न राजकीय विद्यालयों अभिभावक – टीचर महटींग (पीटीएम) के दौरान साथिनों के माध्यम से बेटी बचाओ – बेटी पढाओ योजना से सबंधित योजना आधारित थीम की पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराकर योजना के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया।

 

shrawan singh
Contact No: 9950980481

8 Replies to “#SAYLA राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

  1. Pingback: ruay
  2. Pingback: upg168

Comments are closed.