This news came in the case of Ipura Patwari arrested in bribery case
crime Jalore

रिश्वत के मामले में गिरफ्तार आईपुरा पटवारी के मामले में यह खबर आई सामने

आईपुरा पटवारी द्वारा रिश्वत लेने का मामला

जालोर. आहोर क्षेत्र के आईपुरा की पटवारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते टे्रप करने के मामले में एसीबी ने आरोपी पटवारी अनिता को बुधवार को न्यायालय में पेश किया। मामले को सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए।

मंगलवार को जालोर एसीबी टीम ने पुलिस उप अधीक्षक अन्नराज सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए आहोर के एलआरसी ऑफिस तहसील परिसर में आईपुरा की पटवारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मामले के अनुसार आहोर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सराणा निवासी छोगाराम पुत्र चमनाराम कलबी ने परिवाद पेश किया था। परिवादी छोगाराम ने परिवाद में बताया कि उसके पिताजी के नाम से पुस्तैनी जमीन है, जिसे पांच बहनों के नाम हकतर्क करने की एवज में आईपुरा पटवारी अनिता पत्नी विक्रमसिंह जाट हालनालवा तहसील चिड़ावा जिला झुंझुनूं निवासी 8 हजार 500 रुपए की मांग कर रही है। परिवाद पेश करने के बाद 25 अगस्त मंगलवार को ही तहसील कार्यालय आहोर में पटवारी द्वारा 3 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेने पर शिकायत का सत्यापन हुआ। उसके बाद मंगलवार को शिकायत सत्यापन के दौरान बाकी 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग सामने आई। रिश्वत राशि प्राप्त करने के दौरान एसीबी टीम ने पटवारी अनिता को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के साथ रिश्वत राशि उसके बैग से बरामद की थी।

9 Replies to “रिश्वत के मामले में गिरफ्तार आईपुरा पटवारी के मामले में यह खबर आई सामने

  1. Pingback: this post
  2. Pingback: carts vape

Leave a Reply