crime Jalore

# SAYLA मोबाइल की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग, सामान सहित फर्नीचर राख

  •  दुकान के ऊपर कमरे में सो रहा अधेड बेहोश हुआ, खिडकी तोडकर निकाला बाहर

सायला।
कस्बे के पंचायत समिति रोड स्थित एक मोबाइल की दुकान में रविवार सवेरे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आगजनी के दौरान दुकान के ऊपरी मंजिल पर कमरे में सो रहा अधेड बेहोश हो गया। जिसे पुलिस एवं ग्रामीणों की सहायता से खिडकी तोडकर बाहर निकाला गया। इधर आगजनी में दुकान में रखा सामान सहित फर्नीचर जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार पंचायत समिति रोड स्थित पुखराज छात्रावास के सामने एक मोबाइल की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। दुकान के ऊपरी मंजिल पर रहने वाले युवक श्रवण प्रजापत ने सबसे पहले मोबाइल की दुकान से धुंआ निकलता देखा तो शॉर्ट सर्किट का अंदेशा होने पर विधुत आपूर्ति को बंद किया। लेकिन कुछ ही देर में आग विकराल हो गई। जिस पर युवक श्रवण ने ऊपरी मंजिल पर रहने वाले एक दंपती को आवाज लगाई। आगजनी के दौरान दंपती कमरे में सो रहे थे। इस दौरान महिला के जागने पर उसे सुरक्षित बाहर निकाल दिया जबकि उसका पति दिल बहादुर पुत्र हरिसिंह उम्र 43 वर्ष निवासी नेपाल हाल बासनी जोधपुर धुंए के कारण घुटन होने से कमरे में ही बेहोश हो गया।

इधर युवक श्रवण ने आगजनी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाधिकारी प्रदीप डांगा मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा एवं बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान पुलिस कांस्टेबल महेश लीलावत, कांस्टेबल अशोक बिश्नोई व युवक श्रवण प्रजापत ने पडोस के प्लॉट में सीढीयां लगाई एवं दुकान के ऊपर बने कमरे की खिडकी तोडकर अन्दर प्रवेश किया। कमरे में बेहोश पडे दिल बहादुर को रस्सी की सहायता से बांधकर खिडकी से नीचे उतारा तथा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सायला पहुंचाया गया। जहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसका प्राथमिक उपचार कर भीनमाल रेफर किया गया। जहां युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है। इधर आगजनी में दुकान के अन्दर रखा सामान सहित फर्नीचर जलकर राख हो गया। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक रतनाराम, सायला तहसीलदार कौशल्या जांगिड, नायब तहसीलदार महेश दवे, पटवारी हरदानाराम देवासी, परमेश्वरी आदि मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

 

डेढ घंटे बाद पहुंची दमकल
मोबाइल की दुकान में आगजनी की सूचना के करीब डेढ घंटे के बाद दमकल घटनास्थल पर पहुंची तथा आग बुझाने का प्रयास किया गया। इस दौरान दमकल में पानी खाली होने पर ग्रामीणों द्वारा टैंकर से दमकल में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। एक घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक दुकान में रखा सामान सहित फर्नीचर जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि दुकान के ऊपर बने कमरे में बेहोश हुए अधेड को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी।

 

पुलिस के जवान ने दिखाई बहादुरी
आगजनी के दौरान दुकान के ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में बेहोश हुए नेपाली दिल बहादुर को बचाने में पुलिस के जवान महेश लीलावत, अशोक बिश्नोई और युवक श्रवण प्रजापत ने बहादुरी का परिचय दिया। आगजनी के दौरान कमरे में तीन गैस सिलेण्डर पडे हुए थे। लेकिन तीनों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर पडोस के प्लॉट में सीढीयों की सहायता से ऊपर चढकर कमरे में प्रवेश किया। तीनों ने कमरे की खिडकी तोडकर बेहोश पडे दिल बहादुर को रस्सी की सहायता से बांधकर खिडकी से बाहर निकाला। जिससे जनहानि नही हुई।

 

यातायात जाम से लगी वाहनों की कतारें
मुख्य सडक किनारे स्थित मोबाइल की दुकान में आगजनी के दौरान दुकान के ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में तीन गैस सिलेण्डर पडे हुए थे। जिस पर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सर्तकता दिखाते हुए आस पडोस के घरों को खाली करवाया गया तथा मुख्य मार्ग को अवरूद्ध कर दिया। जिसे एकबारगी लोगो में दहशत का माहौल हो गया। वही सडक के दोनो ओर वाहनों की कतारें लग गई। इस दौरान मालियों की वाडी बाईपास एवं राजाराम नगर गोलियां होते हुए ट्रेफिक डाइवर्ट किया गया। वही आग बुझाने के बाद पुलिस द्वारा मार्ग सुचारू करवाया गया।

shrawan singh
Contact No: 9950980481