आदरवाड़ा गांव की घटना में प्रशासनिक ढिलाई का असर
जालोर. रानीवाड़ा थाना क्षेत्र के आदरवाड़ा गांव में एक युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई। घटनाक्रम के दौरान आस पास मौजूद लोगों ने आग बुझाकर युवक को अस्पताल तक पहुंचाया। अस्तपला से गंभीर स्थिति में उसे गुजरात रेफर किया। जहां उसका एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार इस घटनाक्रम में तीन युवकों ने श्रवण पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना की जानकारी रानीवाड़ा पुलिस को दी। जिस पर रानीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। इस घटनाक्रम में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाले तीन युवकों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है।
हजम नहीं हो रहा मामला
पुलिस की मानें तो यह घटनाक्रम किसी रंजिश या घटनाक्रम को अंजाम देने की मंशा से घटित नहीं हुआ। पूछताछ में सामने आया कि श्रवण आदरवाड़ा में खड़ा था और वहीं पास में तीन युवक आए, जो इसके परिचित ही थे। इस दौरान आपसी बातचीत हुई और श्रवण से इन युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगाने की बात कही। पुलिस का कहना है कि श्रवण ने उन्हें कहा कि आग लगा दो। इस पर युवकों ने उस पर बाइक से पेट्रोल निकाल कर उड़ेल दिया और माचिस की तिली लगा दी। जिससे युवक आग के हवाले हो गया। अचानक घटित हुए। घटनाक्रम में युवक भी भौचक्के रह गए और आस पास अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद जैसे तैसे आग बुझाकर युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में फिलहाल पुलिस ने दो युवकों को हिरासत मेें लेकर पूछताछ की है। दूसरी तरफ प्रारंभिक पड़ताल में यह सामने आया है कि जिस स्थान पर यह घटनाक्रम हुआ है। वहां पास ही अवैध शराब की दुकान भी है।
9 Replies to “रानीवाड़ा में युवक पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, कई सवाल जवाब मांग रहे”