This case of Honey Trap, shocking for Jalore ... Know
crime

#JALORE हनी टे्रप का यह मामला, जालोर के लिए चौंकाने वाला…जानिये

हनी टे्रप का यह मामला, जालोर के लिए चौंकाने वाला…जानिये
जालोर. जालोर के अंतर्गत बागरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हनी ट्रेप गिरोह को पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल की है। गिरोह अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐंठता था। मामले में पुलिस टीम ने संदिग्ध मोबाइल नंबरों की सीडीआर प्राप्त की। इसके बाद 25 जून को परिवादी शांतिलाल को आरोपित भैरूमल उर्फ भैरूसिंह ने रुपए लेकर रेलवे स्टेशन जोधपुर बुलाया। जिस पर बागरा थानाप्रभारी मय टीम के सादे कपड़ों में परिवादी को साथ लेकर जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां आरोपित भैरूमल स्टेशन के सामने पार्किंग में मिला। वहां वीडियो व फोटोज डिलीट करने के एवज में परिवादी शांतिलाल ने उसे रुपए दिए। इस दौरान रुपए गिनते समय पुलिस टीम ने घेराव कर उसे दस्तयाब किया। पुलिस ने बताया कि गत 23 जून को बागरा निवासी प्रार्थी शांतिलाल पुत्र कपूराराम पुरोहित ने इस संबंध में बागरा थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया गया था कि बीकानेर निवासी भैरूमल व भानसिंह पुरोहित ने लड़की के जरिये उसे अहमदाबाद बुलाया और होटल में अश्लील वीडियो बनाकर पांच लाख रुपए की मांग की। जिसके आधार पर पुलिस ने पूरी योजना बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया। 80 हजार व दो मोबाइल जब्त किएपुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपित के कब्जे से परिवादी की ओर से दिए गए 80 हजार रुपए व दो मोबाइल फोन बरामद किए। जिसमें परिवादी के अश्लील वीडियो व फोटो थे। जिसके बाद उसे बागरा थाने लाया गया। जहां उससे पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। ऐसे करते थे ब्लेकमेलिंग पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरोह में शामिल सांथू निवासी भानसिंह उर्फ भवानीसिंह पुरोहित सहित दो-तीन व्यक्ति गुजरात क्षेत्र में रहने वाली लड़की के जरिये जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले व्यापारियों व लड़कों को कॉल करते थे। वहीं इन लोगों को प्यार के झांसे में लाकर अहमदाबाद होटल में बुलाया जाता। जहां उनके अश्लील वीडियो व फोटो लेकर वायरल करने की धमकी देते। साथ ही डिलीट करने की एवज में मोटी रकम ऐंठने का कार्य करते थे। मोदरा का एक अन्य व्यक्ति भी आया झांसे में पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के लिए मोदरा गांव के एक अन्य व्यक्ति को भी उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने की जानकारी मिली है।

9 Replies to “#JALORE हनी टे्रप का यह मामला, जालोर के लिए चौंकाने वाला…जानिये

  1. Pingback: astro pink weed
  2. Pingback: lsm99
  3. Pingback: cheap dayz cheat

Leave a Reply