Health

जालोर में कोरोना को लेकर अब ये हैं हालात…जानिये

1060 की रिपोर्ट में 1001 नेगेटिव, 59 रिजेक्ट
जालोर. जिले के लिये अच्छी खबर है कि कोरोना जांच हेतु भिजवाये गये प्रक्रियाधीन सेम्पल में से रविवार को 1060 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 1001 नेगेटिव व 59 सेम्पल के रिजेक्ट होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। रिजेक्ट हुए सेम्पल की पुन: सेम्पलिंग कर जांच को भिजवाए जा रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. जी.एस. देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियां में से जिले में अब तक कुल 11938 सेम्पल लिये गये हैं, इनमें से 9602 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब तक कुल 162 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गये हैं।
8652 घरों का किया सर्वे
रविवार को जिले में 557 टीमों द्वारा 8 हजार 652 घरों का सर्वे कर 28 हजार 059 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिले में कोरोना पॉजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुन: गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों को संस्थागत क्वारेंटाईन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे हैं।
1105 लोगों को किया संस्थागत क्वारेन्टाईन
जिले में अब तक 1105 लोगों को संस्थागत क्वारेन्टाईन किया गया था, जिनमें से 652 व्यक्तियों के क्वारेन्टाईन दिवस पूर्ण होने तथा सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में 453 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेन्टाईन कर चिकित्सीय देखभाल में रखा गया है।

8 Replies to “जालोर में कोरोना को लेकर अब ये हैं हालात…जानिये

  1. Pingback: 2musician
  2. Pingback: trustbet
  3. Pingback: live chat altogel
  4. Pingback: best discounts

Leave a Reply