कोरोना का बढ़ता जा रहा है असर, लगातार मिल रहे संक्रमित
जालोर. जिले में सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार कुल 43 कोरोना केस सामने आए। सोमवार सुबह जोधपुर एवं जालोर कोरोना लैब से प्राप्त प्रक्रियाधीन सेम्पल मे से 801 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें जिले में कुल ४३ व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। 762 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव, 2 रिपीट पॉजिटिव एवं 20 सेंपल रिजेक्ट की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि सोमवार को प्राप्त रिपोर्ट में पॉजिटिव आए लोगों में सें 2 भीनमाल, 1 पांचला, 2 गुडा इंद्रपुरा, 1 सांथू, 1 मेडा, 5 रेवतडा, 1 भोरडा, 2 गोदन एवं 2 धानसा निवासी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। पॉजिटिव आए व्यक्ति के निवास स्थान में कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्यवाही करने के साथ स्क्रीनिंग, सेंपलिंग करवाई जा रही है।
कुल 48776 सेम्पल लिए
विभागीय जानकारी के अनुसार अब तक 48776 सेंपल में से 45746 नेगेटिव, 927 पॉजिटिव एवं 542 प्रक्रियाधीन है। संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना सक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 48776 सेम्पल लिए गए हैं। इनमें से 45746 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब तक कुल 9२७ व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए हैं। 542 सैम्पल जांच के लिए प्रक्रियाधीन हैं। जिले में 513 चिकित्सा टीमों द्वारा 7 हजार 945 घरों का सर्वे कर 22 हजार 570 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।
5 Replies to “अब जालोर मेें कोरोना के इतने नए मामले आए सामने”