Health

#SAYLA यहां इस आधुनिक तकनीक से नवजातों को इस तरह मिल रही सार संभाल

– पादरु के इस खास अस्पताल की बात ही कुछ खास
पादरु. एक दौर था जब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लोगों को बड़े शहरों की तरफ रुख करना पड़ता था, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं और छोटे गांवों में भी आधुनिक तकनीक के साथ साथ आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध है। पादरु के शांति हॉस्पिटल एक सुविधा संपन्न अस्पताल है, जिनसे इस क्षेत्र में न केवल खास पहचाना बनाई है, बल्कि यहां के चिकित्सकों ने अपने आत्मीय रुख से लोगों से सीधा नाता भी जोड़ दिया है। इन हालातों में यहां मिल रही आधुनिक चिकित्सा सेवाएं लोगों को अब शहरों की तरफ रुख करने के बजाय इसी अस्पताल तक आने को विवश कर रही है। हाल ही में पादरु के शांति अस्पताल में एक ऐसा केस आया, जो अस्पताल प्रशासन के लिए परेशानी भरा था। यहां में 17 दिन की एक मासूम के दूध नहीं पीने व निवृत्त नहीं होने से उसकी बीमारी का मामला सामने आया। इस स्थिति में यहां मां व शिशु दोनों को अस्पताल में भर्ती रखा गया विशेष सार संभाल के बाद अब मां और शशु दोनों स्वस्थ है। मासूम बेबी 17 दिन की थी तो उसे यहां लाया गया था, जहां डॉ. बुधाराम ने इसकी जांच की तो उसे पीलिया होने की जानकारी सामने आई। जिस पर एनआईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू किया और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है।
यह है विशेष सुविधा
मैनेजिंग डायरेक्टर मोहन लाल सियाग ने बताया कि शांति हॉस्पिटल में प्रसव, ऑपरेशन, नवजात बच्चों के भर्ती व दंत रोग विशेषज्ञ, सोनोग्राफी, खून-जांच,एक्स-रे के साथ सभी इलाज किए जाते हैं। ये सभी सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध हैं।

8 Replies to “#SAYLA यहां इस आधुनिक तकनीक से नवजातों को इस तरह मिल रही सार संभाल

  1. Pingback: trustbet
  2. Pingback: grote blote tieten
  3. Pingback: Dan Helmer

Leave a Reply