A sudden fire broke out in a truck here in Jalore
crime Jalore

यहां करंट लगा और चली गई लाइनमैन की जान

डिस्कॉम की लापारवाही से गई लाइनमैन की जान- करंट लगने से हुई मौत,

जालोर. रानीवाड़ा कस्बे में डिस्कॉम की बड़ी लापरवाही ने गुरुवार को एक लाइनमैन की जान चली गई। शटडाउन लेकर एक लाइनमैन 33 केवी बिजली लाइन पर कार्य कर रहा था। इस दौरान शटडाउन के बावजूद अचानक बिजली का करंट लगने से लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डिस्कॉम अधिकारी व रानीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना कर मृतक लाइनमैन के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। घटना के बाद हर्षवाड़ा के ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जांच करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि शडडाउन के बावजूद लाइन में करंट दौडऩा पूर्ण रूप से लापरवाही को दर्शाता है। ऐसे में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर ग्रामीण अड़ गए। वहीं डिस्कॉम रानीवाड़ा के कार्यवाहक एक्सईएन भरत देवड़ा ने ग्रामीणों से समझाइश कर पूरे मामले की निष्पक्ष और जल्द ही जांच करवाने का भरोसा दिलाया।

तब जाकर ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम करने की सहमति जताई। जानकारी के मुताबिक हर्षवाड़ा जीएसएस पर लाइनमैन के पद पर मुकेशकुमार कार्यरत था। वह 33 केवी लाइन पर शडडाउन लेकर विद्युत कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक करंट लगने से उसकी मौत हो गई। वहीं पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया किया।

7 Replies to “यहां करंट लगा और चली गई लाइनमैन की जान

  1. Pingback: site
  2. Pingback: Free Undress AI
  3. Pingback: Dan Helmer

Leave a Reply