Jalore

#JALORE वर्तमान हालातों में किसानों को इस तरह मिलेगा ऋण

काश्तकारों को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा
जालोर. वित्तीय वर्ष 2020-21 में किसानों को कृषक मित्र योजना के तहत ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि द जालोर केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा काश्तकारों को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक को काश्तकारों को ऋण उपलब्ध कराने के संबंध में कार्रवाई शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जालोर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निर्देश प्रशांत कल्ला ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अधिकतम ऋण साख सीमा 3 लाख रुपए तक है। ऋध्स पर ब्याज की दर 7 प्रतिशत रहेगी। ऋण अग्रिम का आधार काश्तकार द्वारा बोई जाने वाली फसलों के आधार पर तय किया जाएगा। जिला स्तरीय तकनीकी सलाहकार समिति में निर्धारित फसलवार लागत के आधार पर ऋण साख सीमा की राशि स्वीकृत की जाएगा। कला ने बताया कि अब तक जिले में ऋण 2019 के बाद जिन काश्तकारों को कृषण मित्र ऋण योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त नहीं हो पा रहा था, वे प्राथमिकता के आधार पर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजनान्तर्गत योजना का लाभ लेने के लिए वही कृषक पात्र होंगे जिनके पास न्यूनतम 4 एकड़ सिंचित कषि भूमि है। योजना के बारे में विस्तृत जानकारी निकटतम बैंक शाखा से प्राप्त की जा सकती है।

8 Replies to “#JALORE वर्तमान हालातों में किसानों को इस तरह मिलेगा ऋण

  1. Pingback: buy Cialis online
  2. Pingback: polaris
  3. Pingback: astro pink kush

Leave a Reply