Dead body found here in Jalore, know case
crime Jalore

कृषि कार्य करते समय करंट लगने से किसान की मौत

चोंचवा गांव का मामला

सायला. थाना क्षेत्र के चोंचवा गांव में कृषि कार्य करते समय करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गिरधारी राम पुत्र भीखाराम जाट निवासी चोंचवा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि सरहद चोंचवा में उसके चाचा अनाराम पुत्र भूराराम जाट का कृषि बेरा पास पास में आया हुआ है। शुक्रवार को दोपहर 3 बजे के समय काका बाजरे की कटाई कर रहे थे।

वहीं पास में अरंडी की फसल बोई हुई थी । जिस ओर लाइट आने पर अरंडी में सिंचाई करने के लिए लाइट चालू करने के लिए गए थे इस दौरान अचानक करंट लग गया, जिससे अचेतावस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द किया गया।

10 Replies to “कृषि कार्य करते समय करंट लगने से किसान की मौत

  1. Pingback: 태국멤버
  2. Pingback: Junk search engine
  3. Pingback: Apple gift card
  4. Pingback: dultogel rtp

Leave a Reply