- मौसम में बदलाव के साथ बढ़ता जा रहा खतरा
ंजालोर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मंगलवार को प्रक्रियाधीन सैंपलों में से 1040 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें जिले में 48 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। सीएमएचओ डॉ. जीएस देवल ने बताया कि मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट में 9 जालोर शहर, 1 हरजी, 8 भीनमाल, 3 अरणाय, 3 बागोड़ा, 1 बाकरा, 2 वेडिय़ा, 3 भंवरानी, 1 भागलभीम, 1 छोटी विरोल, 1 उम्मेदाबाद, 1 दुजाना पाली, 1 सांचौर, 3 जूनी बाली, 1 कूका, 1 मांडवला, 1 निम्बावास, 1 सांकड़, 3 सांकरणा, 1 सारड़ी चारण, 1 सिवणा व 1 सियाणा निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर ५१९४ तक पहुंच गया है। डॉ. देवल ने बताया कि जिले में अब तक कुल 1 लाख 45 हजार 509 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 1 लाख 36 हजार 328 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।
