- पंडित डॉ. आनंद कुमार दवे (विद्या वाचस्पति )
नव वर्ष की कुंडली में शंख चूड नामक कालसर्प योग बन रहा है ।यह योग कुंडली में जब राहु नवम भाव में हो और केतु तीसरे भाव में हो तथा बाकी के सभी ग्रह इन दोनों के बीच में स्थित हो तब बनता है।
ऐसी स्थिति बनने के कारण राम – रावण युद्ध जैसी स्थिति बनेगी शासन में बहुत उलटफेर हो सकता है जन धन की हानी होगी ,महामारी का भयंकर प्रकोप रहेगा ।
निष्कर्षतःयह नववर्ष विनाशकारी साबित हो सकता है ।