– सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में करवाया गया शव का पोस्टमार्टम
आहोर. थाना क्षेत्र के हरियाली में सोमवार सवेरे एक नवजात शिशु का शव तैरता हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणोंं की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। पुलिस की ओर से आहोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को दफनाया गया।
पुलिस के अनुसार सवेरे क्षेत्र के हरियाली में इन दिनों चल रही जवार्ई नहर में एक नवजात शिशु का शव तैरता हुआ मिला। नवजात शव लड़के का था। जवाई नहर में नवजात शिशु का शव मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। पुलिस की ओर से शव का आहोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम करवाया गया तथा हरियाली स्थित श्मशान में उसके शव को दफनाया गया। नवजात शिशु का शव कहां से आया इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
जवाई नहर में चल रही पहली पाण
जवाई कमांड क्षेत्र के गांवों में इन दिनों जवाई बांध से रबी की सिंचाई को लेकर पहली पाण चल रही है। क्षेत्र के हरियाली में चल रही जवाई नहर में नवजात शिशु का शव सोमवार सवेरे तैरता हुआ मिला। हालांकि नवजात के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
7 Replies to “जवाई नहर में तैरता मिला नवजात शिशु का शव”