A car broke into the house in Ahor, broke the elderly sleeping in the room
crime Jalore

शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

– आरोपी डेढ़ साल से चल रहा था फरार, उदयपुर जिले से किया गिरफ्तार

ajanta
ajanta

 

जालोर. शादी के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एसपी श्यामसिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने 12 फरवरी 2019 को शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी ललित कुमार उर्फ लालाराम पुत्र देवीलाल मीणा निवासी मसरों की ओबरी पुलिस थाना केसरीयाजी जिला उदयपुर करीब डेढ साल से फरार चल रहा था।

पुलिस ने पड़ताल के बाद इसे 9 नवंबर को केसरीयाजी जिला उदयपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी आले दर्जे का बदमाश प्रवृति का व्यक्ति है। आरोपी की गिरफ्तार में एसआई राजुसिंह, कांस्टेबल वीपी सिंह, भजनलाल, सुखी व किशन गेहलोत का सहयोग रहा।

अवैध बजरी से भरे 2 टै्रक्टर ट्रोली जब्त

जालोर. बागरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सियाणा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे दो ट्रेक्टर जब्त किए। एसपी श्यामसिंह के निर्देशन में बागरा थाना प्रभारी तेजूसिंह ने सियाणा से चांदना मार्ग पर नदी से अवैध खनन के बाद ट्रेक्टर में परिवहन कर ले जाते समय दो ट्रेक्टर जब्त किए। ट्रेक्टरों को थाना परिसर में खड़ा करवाया गया। साथ ही अग्रिम कार्रवाई के लिए विभागीय अधिकारियों को सूचित किया गया।

6 Replies to “शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

  1. Pingback: ai nude

Leave a Reply