Corona recovery rate giving good signs before Diwali
Jalore

जालोर में ये है कोरोना को लेकर स्थिति

अब नए 5 मरीज आए सामने

जालोर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को गुरूवार को प्राप्त प्रक्रियाधीन सेम्पलों में से 436 की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 5 व्यक्ति कोरोना संक्रमित एवं 431 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।
सीएमएचओ डॉ. जी.एस.देवल ने बताया कि पॉजिटिव आए लोगों में सें 1 जालोर शहर, 2 सांगडवा एवं 2 हरजी निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है।

संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 76 हजार 009 सेम्पल लिये गये हैं, इनमें से 72333 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है जिले में अब तक कुल 1335 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गये है। वर्तमान में जिले में 18 कोरोना एक्टिव केस है जिनका चिकित्सीय देखभाल में उपचार किया जा रहा है। गुरूवार को जिले में 536 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 873 घरों का सर्वे कर 23 हजार 430 लोगों की स्क्रीनिंग की गई हैं।

13 Replies to “जालोर में ये है कोरोना को लेकर स्थिति

  1. Pingback: flakka
  2. Pingback: gunpowder
  3. Pingback: arduino
  4. Pingback: เน็ต AIS
  5. Pingback: best diet
  6. Pingback: lucabet
  7. Pingback: rich89bet

Leave a Reply