– विशेष टीम की कार्रवाई
सायला. पुलिस ने सायला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे दो डंपर जब्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसपी श्यामसिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला विशेष टीम प्रभारी नाथूसिंह ने जीवाणा-तेजा की बेरी के बीच स्टेट हाईवे पर बजरी भर कर परिवहन करते पाए जाने से ट्रक व डम्पर को डिटेन किया। अवैध बजरी से भरे हुए दोनों ट्रक डम्पर थाना सायला के परिसर में खड़े करवाए गए। उक्त ट्रक डम्पर में अवैध बजरी सिणधरी (बाडमेर) से भरकर जीवाणा (जालोर) की तरफ लाई जा रही थी। अवैध बजरी भरकर परिवहन के संबंध में कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को अवगत करवाया गया।
7 Replies to “सायला में अवैध बजरी पर चला डंडा, दो डंपर जब्त”