सायला मे युवक ने की आत्महत्या
सायला।
कस्बे के लोटिया मार्ग स्थित एक कारखाने में युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार मूलाराम पुत्र मुफाराम जाति सुथार निवासी सायला ने शनिवार प्रातः लोटिया मार्ग स्थित एक कारखाने में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर एएसआई मोहनलाल बिश्नोई सहित पुलिस मौके पर पहुँची। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नही चला है।
Related Articles
बाइक खरीद लौट रहे थे, हादसे में महिला की मौत्
जोधपुर में इलाज के दौरान महिला की मौत जालोर. जालोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीखी गांव के मोड़ पर एक नीलगाय ने बाइक पर अपने गांव लौट रहे दंपती को चपेट में लिया। एएसआई विशनसिंह राजावत ने बताया कि हादसा शुक्रवार शाम को घटित हुआ। मोतिसरी निवासी भंवरदान और उनकी पत्नी रतन कंवर (40) ने […]
अमूल दूध की आड में की जा रही थी अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी, चालक व खलासी गिरफ्तार
पुलिस ने ट्रक के उपर बने बाक्स से अवैध शराब के 186 कार्टून किए जब्त प्रवीण पुरोहित रेवदर- शराब तस्करों द्वारा अवैध शराब परिवहन को लेकर अलग अलग हथकंडे अपनाए जा रहे है लेकिन मंडार पुलिस की सक्रियता के चलते तस्कर नाकाम साबित हो रहे है। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर तस्करो ने […]
जालोर में बिक रहा मिलावटी मावा, लापरवाही पड़ सकती है भारी
तीन दिन में 200 किलो मावा नष्ट करवाया, सीधे तौर पर बड़े स्तर पर गिरोह के सक्रिय होने की आशंका जालोर. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत तीन दिन में 200 किलो मिलावटी और सड़ा मावा पकड़ कर विभाग ने यह साबित कर दिया है कि जालोर में मिलावट का बड़ा खेल चल […]
7 Replies to “सायला मे युवक ने की आत्महत्या”