crime

सायला मे युवक ने की आत्महत्या

सायला मे युवक ने की आत्महत्या
सायला।
कस्बे के लोटिया मार्ग स्थित एक कारखाने में युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार मूलाराम पुत्र मुफाराम जाति सुथार निवासी सायला ने शनिवार प्रातः लोटिया मार्ग स्थित एक कारखाने में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर एएसआई मोहनलाल बिश्नोई सहित पुलिस मौके पर पहुँची। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नही चला है।

One Reply to “सायला मे युवक ने की आत्महत्या

  1. Pingback: Netflix bez VPN

Leave a Reply