Jalore RAJASTHAN

बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजनान्तर्गत बेटी जन्मोत्सव का किया आयोजन

सायला।
महिला बाल विकास विभाग एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जालोर जिले के सायला ब्लाॅक में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर अशोक विश्नोई, उपनिदेशक महिला बाल विकास विभाग जालोर व लक्ष्मणसिंह, संयुक्त निदेशक, महिला अधिकारिता जालोर के निदेशन में तथा सुश्री सुमन विश्नोई , पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता के नेतृत्व में बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस दौरान ग्राम सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित विभिन्न राजकीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों व अन्य राजकीय संस्थान परिसरों में कन्या वाटिका विकसित करने हेतु वृह्द स्तर पर पौधरोपण किया गया।

बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उनका अभिनन्दन किया गया साथ ही कार्यक्रमों में उपस्थित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों के समक्ष पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता सुश्री सुमन ने बिशनगढ, तीखी, नरसाणा व सायला ग्राम पंचायत पर जाकर उक्त कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया साथ ही बालिका शिक्षा व बालिकाओं तथा महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी l

तथा इन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाकर क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करने व विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने हेतु उन्हें प्रेरित करने की अपील की। इस दौरान सबंधित ग्राम पंचायत की ग्राम साथिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहें।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

26 Replies to “बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजनान्तर्गत बेटी जन्मोत्सव का किया आयोजन

  1. Pingback: ยิง sms
  2. Pingback: ufazeed
  3. Pingback: pakong188
  4. Pingback: mostbet
  5. Pingback: seo las vegas
  6. Pingback: ktvvip

Comments are closed.