सायला।
ऑल इंडिया फेअर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन सायला के तहसील अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने मंगलवार को संगठन की विभिन्न मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी सूरजभान बिश्नोई को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि फेडरेशन द्वारा देश की सभी विक्रताओं को वर्ल्ड फूड प्रोग्राम द्वारा अनुशंसित 440 रूपये प्रति क्विंटल खाद्यान्नों में कमीशन, चावल गेंहु चीनी जैसे पदार्थो में एक किलो प्रति क्विंटल हैंडलिंग लॉस देने, राज्य में कमीशन की बकाया राशि भुगतान करने की दिशा में कार्रवाई की जाए समेत नौ सूत्रीय मांगों को लेकर केन्द्रीय राज्य खाद्य मंत्रालय में नौकरशाही से लेकर खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री को अवगत करवाया गया है तथा मांग पत्र पर सकारात्मक कार्रवाई हेतु फरियाद की गई है। लेकिन मांग-पत्र पर कोई कार्रवाई नही करने से उचित मूल्य दुकानदार निराश एवं हताश है। ज्ञापन में मांगों पर अनुकूल विचार नही करने पर जुलाई से एक निरंतर आंदोलन के लिए विवश व मजबूर होने की चेतावनी दी हैं।
9 Replies to “नौ सूत्रीय मांग-पत्र पर अनुकूल कार्रवाई की मांग, ज्ञापन सौंपा”
Comments are closed.