Uncontrolled car ravaged in Rajendra Nagar, youth's leg broken
crime Jalore

राजेंद्र नगर में बेलगाम दौड़ाई कार, युवक का पैर टूटा

– बोलेरो सवार युवकों ने फैलाई दहशत, कड़ी कार्रवाई के साथ नकेल कसने की जरुरत

ajanta
ajanta

जालोर. शहर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में गुरुवार रात दहशत भरी रही। बोलेरो सवार तीन युवकों ने यहां लोगों में दहशत फैला दी। दो बाइक को टक्कर मारी। इस दौरान एक युवक भी उसकी चपेट में आ गया, जिससे ओमप्रकाया पुत्र डायाराम मामली का पैर फ्रेक्चर हो गया।

जिसके बाद उसे रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाद सीआई लक्ष्मणसिंह जाब्त के साथ मौके पर प हुंचे और घटनाक्रम की जानकारी जुटाने के साथ आरोपियों की तलाश में शुरू की। इस घटनाक्रम में पुलिस ने राजेंद्र नगर गुर्जरों का वास निवासी विकास, गोपाल सेन और जितेंद्रसिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

पहले भी हो चुका घटनाक्रम

राजेंद्र नगर में इस तरह का यह पहला घटनाक्रम नहीं है। करीब एक माह पूर्व भी इसी तरह से एक स्कार्पियो सवार युवक ने राजेंद्र नगर स्थित कई बिजली के खंभों को चपेट में ले लिया था और इस दौरान भीनमाल बाइपास तक के क्षेत्र में इस वाहन चालक से लोगों को परेशान होना पड़ा था।

जिसके बाद पुलिस ने इसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी। यह प्रकरण भी कुछ इसी तरह का है। इन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की दरकार है ताकि राजेंद्र नगर में हो रही पुनरावृत्ति पर रोक लग सके।

4 Replies to “राजेंद्र नगर में बेलगाम दौड़ाई कार, युवक का पैर टूटा

  1. Pingback: Pragmatic Play

Leave a Reply