Jalore RAJASTHAN

किसानो को केवाईसी की दी जानकारी

किसानो को केवाईसी की दी जानकारी

सायला

शनिवार को सायला नायब तहसीलदार महेश दवे ने ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा कर किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाके बारे मे जानकारी दी। शनिवार को क्षेत्र के ओटवाला, खरल, तुरा, धनानी, पाथेडी पोषाणा गॉवो का दौरा कर किसानो कोप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे मे जानकारी देते हुए किसानो को जल्द से जल्द केवाईसी करवाने की जानकारी दी।

बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजनान्तर्गत बेटी जन्मोत्सव का किया आयोजन

साथ ही गॉवो के बैंक बीसी मित्र संचालको को भी किसानो के केवाईसी का काम को प्राथमिकता से करने के लिए पाबंधकिया। साथ ही मित्र पर काम से आने वालो को भी योजना के बारे मे जानकारी देने की बात कही। वही ग्राम पंचायतो में भी ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंचो को लोगों को केवाईसी करवाने के लिए जागरूक करने को कहा दवे ने बताया कि इस योजना की अंतिम तिथि 31 जुलाई है जो आज अंतिम दिन शेष है ऐसे मे ज्यादा से ज्यादा किसानो को योजना का लाभ लेना चाहिए।

10 Replies to “किसानो को केवाईसी की दी जानकारी

  1. Pingback: blote borsten
  2. Pingback: BIPOC
  3. Pingback: Buy guns online
  4. Pingback: Bilad Al-Rafidain

Comments are closed.