The threat of corona is increasing again in Jalore
Jalore

जालोर में कोरोना के 6 नए मामले, विभाग यह कर रहा कार्रवाई

 जालोर जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव

जालोर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सोमवार प्राप्त प्रक्रियाधीन सेम्पल में से 578 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें जिले में 6 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव एवं 572 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि सोमवार प्राप्त रिपोर्ट में पॉजिटिव आए लोगों में से 2 जालोर शहर, 1 बगासडी, 1 सांचौर, 1 गुंदाऊ, एवं 1 सायला निवासी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

जिले में अब तक कुल 60 हजार 593 सेम्पल लिए गए हैं, इनमें से 57092 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब तक कुल 1260 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार को 14 व्यक्ति कोरोना को हरा कर स्वस्थ्य हो चुके हैं, जिन्हें कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में जिले में 70 कोरोना एक्टिव केस हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। जिले में 532 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 352 घरों का सर्वे कर 23 हजार 238 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।

7 Replies to “जालोर में कोरोना के 6 नए मामले, विभाग यह कर रहा कार्रवाई

  1. Pingback: car detaling
  2. Pingback: their website
  3. Pingback: หวยลาว

Leave a Reply