जालोर. बागरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अश्लील वीडिया बनाने के बाद धमकाने और रुपए ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार में आए आरोपी को पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में पेश किया। थाना प्रभारी रामसिंह ने बताया कि मामले में आरोपी सांथू निवासी भानसिंह पुत्र भवानीसिंह पुरोहित को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उससे ३० जून तक पीसी रिमांड पर भेजा गया। इधर, मामले में खास बात यह रही कि 25 जून को परिवादी शांतिला को भैरुमल उर्फ भैरुसिंह ने हनी टे्रप के इस मामले में रुपए लेकर जोधपुर बुलाया, जहां से पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का मानना है कि इस तरह के कई अन्य प्रकरण जालोर जिले से जुड़े हैं। जिसकी पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है। गौरतलब है प्रकरण में भैरुमल और भानसिंह ने लड़की के जरिए बागरा थाना क्षेत्र निवासी शांतिलाल को अहमदाबाद बुलाया था और होटल में अश्लील वीडिया बनाकर 5 लाख रुपए की मांग की थी।
Related Articles
सायला में कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में स्थानीय दावेदारों की महापंचायत, पार्टी हाईकमान को 5 नवंबर तक टिकट बदलने का दिया अल्टीमेटम… पढ़िए पूरी खबर
स्थानीय दावेदार को मिले टिकट, नही तो 6 नवंबर को रामलाल मेघवाल निर्दलीय के रूप में भरेंगे नामांकन मुकेश वैष्णव @ सायला। कांग्रेस की तीसरी सूची में जालोर विधानसभा क्षेत्र से रमीला मेघवाल को प्रत्याशी बनाने के बाद विरोध शुरू हो गया है। टिकट की मांग कर रहे स्थानीय दावेदारों ने सायला के सिणधरी रोड […]
सांचौर में इस मामले में हत्या का आरोप, विरोध
– परिजनों ने कार्रवाई की मांग की जालोर. सांचौर की इन्द्रा कॉलोनी में संचालित नशामुक्ति केन्द्र में एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों ने नशामुक्ति केन्द्र के लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप प्रकरण दर्ज करवाया। साथ ही पुलिस से जांच की मांग की है। प्रकरण में मृतक के भाई द्वारा नशामुक्ति […]
#jalore कोरोना को लेकर जालोर से ये आई बुरी खबर
शनिवार को निकले 8 नये कोरोना संक्रमित जालोर. जिले में कोरोना संक्रमण सैम्पल जांच के संबंध में शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 1 रिपीट पॉजिटिव व 8 नये पॉजिटिव एवं 17 की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिले में 8 नए कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है, जिनमे एक सांकरना जालोर, पांच सांथू […]
7 Replies to “#JALORE हनी ट्रेप का आरोपी पुलिस रिमांड पर पहुंचा”