जालोर. बागरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अश्लील वीडिया बनाने के बाद धमकाने और रुपए ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार में आए आरोपी को पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में पेश किया। थाना प्रभारी रामसिंह ने बताया कि मामले में आरोपी सांथू निवासी भानसिंह पुत्र भवानीसिंह पुरोहित को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उससे ३० जून तक पीसी रिमांड पर भेजा गया। इधर, मामले में खास बात यह रही कि 25 जून को परिवादी शांतिला को भैरुमल उर्फ भैरुसिंह ने हनी टे्रप के इस मामले में रुपए लेकर जोधपुर बुलाया, जहां से पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का मानना है कि इस तरह के कई अन्य प्रकरण जालोर जिले से जुड़े हैं। जिसकी पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है। गौरतलब है प्रकरण में भैरुमल और भानसिंह ने लड़की के जरिए बागरा थाना क्षेत्र निवासी शांतिलाल को अहमदाबाद बुलाया था और होटल में अश्लील वीडिया बनाकर 5 लाख रुपए की मांग की थी।
Related Articles
विभाग ही कुपोषण का शिकार
सायला महिला एंव बाल विकास परियोजना कार्यालय में कई पद रिक्त यहॉ पर जवाब देने वाला भी कोई नही बाबू भी रहता है नदारद, आने वाले परेशान सायला। सायला ब्लॉक में जिस विभाग पर गर्भवती धात्री महिलाओं सहित बालको के विकास की जिम्मेदारी है, वह अधिकारीयों व कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। स्थिति […]
24 केस एक साथ सामने आने के बाद कलक्टर ने उठाया कड़ा कदम
जालोर. आहोर क्षेत्र के चांदराई में अचानक से एक साथ कोरोना के 24 केस सामने आए तो हड़कंप मच गया। कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 गाईडलाइन्स के अनुसार चांदराई ग्राम में हुई मृत्यु पर सामजिक दूरी बनाये रखने की पालना नहीं करवाने पर आहोर तहसीलदार प्रदीप कुमार मालवीय एवं […]
सायला के मांगीलाल फोलामुथा परिवार ने रास्ते की जमीन पर की कर दिया कब्जा
रास्ते की जमीन पर पद का दुरुपयोग कर किया अतिक्रमण -महावीर कॉलोनी सायला का मामला सायला सायला कस्बे के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में महावीर कालोनी में आम रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जा करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार काफी वर्षों पूर्व खातेदारी भूमि से आबादी में रूपांतरित कर आवासीय […]
4 Replies to “#JALORE हनी ट्रेप का आरोपी पुलिस रिमांड पर पहुंचा”