This major change in traffic system in Jalore from today
Uncategorized

जालोर में इस खास कारण से पाली के लिए चली बस…जानिये

जालोर. जिला प्रशासन द्वारा शनिवार रात्रि को 411 श्रमिकों को रोडवेज की 10 बसों द्वारा जालोर से हाथरस (उ.प्र.) के लिए रवाना किया गया। इधर, जिला प्रशासन ने जिले में स्थित पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों को रोडवेज की बसों से पाली भेजने की व्यवस्था की है। पाली रेल्वे स्टेशन से 18 मई सोमवार को प्रात: 7 बजे हावड़ा के लिये एक रेलगाड़ी की रवानगी का कार्यक्रम है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 मई सोमवार को प्रात: 4 बजे तक जिला प्रशासन द्वारा उक्त प्रवासी श्रमिकों को पाली पहुंचाने की व्यवस्थायें की गई हैं। इस के लिए 7 रोडवेज बसों का प्रबन्ध किया गया है।

8 Replies to “जालोर में इस खास कारण से पाली के लिए चली बस…जानिये

  1. Pingback: faceless niches
  2. Pingback: Dan Helmer
  3. Pingback: check

Leave a Reply