– जालोर एसीबी टीम की कार्रवाई, म्यूटेशन भरने की एवज में मांगी थी रिश्वत
जालोर. जालोर एसीबी टीम ने पुलिस उप अधीक्षक अन्नराज सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए आहोर के एलआरसी ऑफिस तहसील परिसर में आईपुरा की पटवारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मामले के अनुसार आहोर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सराणा निवासी छोगाराम कलबी ने परिवाद पेश किया था।
परिवादी छोगाराम ने परिवाद में बताया कि उसके पिताजी के नाम से पुस्तैनी जमीन है, जिसे पांच बहनों के नाम हकतर्क करने की एवज में आईपुरा पटवारी अनिता पत्नी विक्रमसिंह जाट हाल नालवा तहसील चिड़ावा जिला झुंझुनूं निवासी 8 हजार 500 रुपए की मांग कर रही है। परिवाद पेश करने के बाद 25 अगस्त मंगलवार को ही तहसील कार्यालय आहोर में पटवारी द्वारा 3 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेने पर शिकायत का सत्यापन हुआ। उसके बाद मंगलवार को शिकायत सत्यापन के दौरान बाकी 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग सामने आई। रिश्वत राशि प्राप्त करने के दौरान एसीबी टीम ने पटवारी अनिता को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। रिश्वत राशि आरोपी पटवारी के बैग से बरामद की गई।
अवैध शराब के साथ 1 गिरफ्तार
जालोर. भीनमाल में पुलिस टीम ने सोमवार शाम को क्षेमंकरी माताजी रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से हथकढ़ी शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले में पारसमल पुत्र नवाराम बागरी, निवासी संतोषी माता मंदिर के पीछे भीनमाल को गिरफ्तार किया।
8 Replies to “इस पटवारी ने 5 हजार की रिश्वत ली, पकड़ी गई”