सायला. उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को राधा कृष्ण राजेश्वर गोशाला में नए भवन का लोकार्पण किया गया। यह गायों के लिए बनाया गया नया शेड है। जिसमें गायों को सर्दी और गर्मी के मौसम में बचाव मिलेगा। जानकारी के अनुसार भामाशाह द्वारा नए भवन का निर्माण करवाया गया था जिसका सोमवार को भवन का निर्माण कार्य पूरे होने के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लोकार्पण किया गया। साथ ही गौ माता को न्यू भवन में प्रवेश किया गया। वही राधा कृष्ण राजेश्वर गौशाला के अध्यक्ष सोना राम चौधरी ने गौ माता की सेवा के लिए आमजन को संदेश दिया कोई भामाशाह को आगे आने की बात कही। वहीं अध्यक्ष की ओर से भामाशाह का आभार व्यक्त किया। साथ ही आगे भी इसी प्रकार से सहयोग करने की बात कही। वहीं देश भर में लॉक डाउन व कोरोना महामारी को लेकर गौ माता की सेवा के लिए आगे आने की बात कही। इस मौके पर राधा कृष्ण गौशाला के सभी सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Related Articles
नर सेवा ही नारायण सेवा है — गुजर्र
शाहपुरा कस्बे के निकटवर्ती नव ग्राम पंचायत मामटोरी कलाँ के निवासी राजपाल गुजर्र कांग्रेस युवा नेता ने गरीब,असहाय, बेसहारा लोगों को भामाशाह के रूप में अपनी ग्राम पंचायत में दस दस किलो के आटा कट्टे वितरीत कर कहा नर सेवा ही नारायण सेवा हैे नसीब वाले लोगो को ही ऐसी सेवा करने का मौका प्राप्त […]
खतरे पर डाला पर्दा आखिर जालोर और सिरोही तक पहुंच ही गया कोरोना
– प्रवासियों को जालोर और सिरोही लाने के मामले में दोनों ही जिलों के कलक्टर्स ने पहले स्तर पर जताया था खतरा, लेकिन दूसरे ही दिन संशोधित आदेश भी जारी किया जालोर. जब पूरे देश में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा था उन हालातों में भी जालोर और सिरोही जिले देश के चुनिंदा क्षेत्रों […]
यहां हुई शादी के नाम पर ठगी और पहुंच गए जेल में
शादी के नाम पर धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा जालोर. भीनमाल में शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठने के आरोपी की जमनता भीनमाल की जमानत अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भीनमाल ने खारिज कर दी। अधिवक्ता सत्यवान सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी प्रवीण कुमार ने पुलिस थाना भीनमाल में रिपोर्ट दर्ज करवाई […]
16 Replies to “#SAYLA सायला में गायों के लिए यहां बना नया शेड, जहां यह हुआ खास”