सायला. उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को राधा कृष्ण राजेश्वर गोशाला में नए भवन का लोकार्पण किया गया। यह गायों के लिए बनाया गया नया शेड है। जिसमें गायों को सर्दी और गर्मी के मौसम में बचाव मिलेगा। जानकारी के अनुसार भामाशाह द्वारा नए भवन का निर्माण करवाया गया था जिसका सोमवार को भवन का निर्माण कार्य पूरे होने के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लोकार्पण किया गया। साथ ही गौ माता को न्यू भवन में प्रवेश किया गया। वही राधा कृष्ण राजेश्वर गौशाला के अध्यक्ष सोना राम चौधरी ने गौ माता की सेवा के लिए आमजन को संदेश दिया कोई भामाशाह को आगे आने की बात कही। वहीं अध्यक्ष की ओर से भामाशाह का आभार व्यक्त किया। साथ ही आगे भी इसी प्रकार से सहयोग करने की बात कही। वहीं देश भर में लॉक डाउन व कोरोना महामारी को लेकर गौ माता की सेवा के लिए आगे आने की बात कही। इस मौके पर राधा कृष्ण गौशाला के सभी सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

21 Replies to “#SAYLA सायला में गायों के लिए यहां बना नया शेड, जहां यह हुआ खास”