भीनमाल में कोरोना से एक और मौत
जालोर. शनिवार व रविवार को मिली रिपोर्ट में जिले में 11 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं महालक्ष्मी रोड भीनमाल निवासी एक व्यक्ति की मौत के बाद लिए गए सेंपल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही कोरोना से जिले में यह 8वीं मौत है। वहीं संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1302 तक पहुंच चुका है। बीते दो दिन में आए इन नए कारोना पॉजिटिव मरीजों में से 10 जालोर शहर के हैं। जिनमें फतेह कॉलोनी के 3, गोडीजी व खत्रियों का वास में एक-एक मरीज शामिल है। इसके अलावा रविवार को शहर में नया व पुराना बस स्टैंड के पास स्थित दो किराणा व्यवसायी, एक मिठाई की दुकान, एक जनरल स्टोर और एक चाट की थड़ी चलाने वाले की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
सीएमएचओ डॉ. जीएस देवल का कहना है कि चिकित्सा टीमें पूरे प्रयास कर रही हैं और पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री निकालकर सेंपलिंग की जा रही है। देवल ने बताया कि रविवार को 3 मरीजों की अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में जिले में 47 कोरोना एक्टिव केस हैं। जिनका चिकित्सीय देखभाल में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 66 हजार 722 सेंपल लिए गए हैं। इनमें से 63 हजार 23 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
4 Replies to “संक्रमण के बीच अब कोरोना ले जा रहा मौत के मुहाने तक…जानिये क्या है मामला”