– रानीवाड़ा क्षेत्र का मामला
जालोर. रानीवाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला की मौत के मामले में परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जांच करने के साथ उचित कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। आरोप है कि संपत कंवर की संदिग्ध मौत के मामले में दहेज हत्या का प्रकरण 18 अगस्त को दर्ज करवाया गया था, लेकिन अभी तक उसमें गिरफ्तारी नहीं हुई। ज्ञापन में आरोप है कि शादी कुछ दिनों बाद ही तनवरीसङ्क्षह उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। साथ ही दहेज राशि लाने के लिए प्रताडि़त करते रहे। जबकि उसने हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। आरोप है कि मुलजिम तनवीर सिंह मृतका के साथ मारपीट करने के साथ यातनाएं देता था। मृतका संपत कवर आज से 6 माह पूर्व अपने पीहर आ गई थी तथा 4 माह तक पीहर रही थी तथा मौत से डेढ़ माह पूर्व अपने ससुराल गांव भाटवास गई थी। ज्ञापन में उचित कार्रवाई करवाने की मांग की गई है।
