राजस्थान आगाज. जालोर
जालोर में आए दिन बजरी खनन पर कार्रवाइयां हो रही है, लेकिन बजरी का अवैध खनन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जिले के दो थानों पर बजरी खनन पर कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष के निर्देशन में बजरी के अवैध खनन पर रोकथाम को लेकर जिले के भीनमाल व जसवंतपुरा थाने में कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर व लोडर को जब्त किया है। जसवंतपुरा क्षेत्र में शिवगढ़ नदी में बजरी का अवैध खनन व परिवहन करते दो ट्रैक्टर व ट्रॉली को जब्त किया है, वहीं भीनमाल क्षेत्र के नासोली नदी में बजरी खनन करते एक ट्रैक्टर लोडर को जब्त किया गया है।
4 Replies to “जालोर : दो जगह बजरी खनन पर कार्रवाई, पकड़े ट्रैक्टर व लोडर”