टीम की सतर्कता से पकड़ी जा रही चोरी
जालोर. जोधपुर डिस्कॉम की ओर से बिजली चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने व छीजत को न्यूनतम स्तर पर लाने के उद्देश्य से जिले में सतर्कता जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को आहोर के एक आरओ प्लांट में बिजली चोरी का बड़ा मामला पकड़ा गया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डिस्कॉम एसई चतरसिंह मीणा ने टीम गठित की। जिसके बाद टीम में शामिल एईएन सतर्कत महेश नागर बिजली चोरी निरोधक थाने के प्रभारी त्रिलोकचंद मय जाब्ता ने माधोपुरा (आहोर) स्थित कन्हैयालाल पुत्र अचलाराम प्रजापत के आरओ प्लांट पर पहुंचकर गहनता से जांच की। इस दौरान मीटर को बाईपास कर विद्युत चोरी करते पाए जाने पर मौके पर सतर्कता जांच प्रतिवेदन भरकर 7 लाख 91 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं मीटर जब्त कर कनेक्शन काटा गया।
वसूली को जारी किया जाएगा नोटिस
एईएन नागर ने बताया कि विद्युत चोरी के प्रकरणों में जुर्माना राशि जमा करवाने के लिए संबंधित उपभोक्ता को सहायक अभियंता (पवस) आहोर कार्यालय की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा। निर्धारित समयावधि में जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने पर दोषी के विरूद्ध विधिक कार्रवाई के लिए बिजली चोरी निरोधक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाने की कार्रवाई की जाएगी।अब तक ९६ की जांच, ६८ चोरी पकड़ीएईएन नागर ने बताया कि लॉकडाउन खुलने के बाद जिले में 96 सतर्कता जांचें की गई। जिनमें से 68 सतर्कता जांच बिजी चोरी की पाई गई है। जिस पर 90 लाख 10 हजार रुपए की जुर्माना राशि निर्धारित की गई है। विद्युत चोरी में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा। जिसके तहत दोषी के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।