– डराधमका कर करता रहा बलात्कार, अब पकड़ा गया, लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही
भाद्राजून. भाद्राजून थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग को डरा धमकाकर बलात्कार करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पीडि़ता के पिता ने 23 अक्टूबर को रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री को गांव का ही आरोपी चाकू की नौक पर डराधमका कर बलात्कार करता रहा।
घटनाक्रम की जानकारी तीन माह पूर्व ही चली, लेकिन लोक लाज के डर से रिपोर्ट पेश नहीं की। परिवादी द्वारा रिपोर्ट पेश करने के बाद एसपी श्यामसिंह के निर्देश पर आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया गया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले में पुलिस अनुसंधान जारी है।
अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार
भीनमाल. भीनमाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 59 पव्वे सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने रानीवाड़ा रोड पर एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बेचते हुए दबोचा। आरोपी मुकेश कुमार पुत्र जबराराम भाट निवासी आथमणा भाटों का वास भीनमाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 59 पव्वे बरामद किए।
5 Replies to “भाद्राजून में बलात्कार के मामले में ये आरोपी गिरफ्तार”