A car broke into the house in Ahor, broke the elderly sleeping in the room
crime Jalore

राजेंद्र नगर में दशहत फैलाने वाला विकास गिरफ्तार

– पुलिस ने मामले में दूसरे आरोपी को भी दबोचा

जालोर. जालोर. राजेंद्र नगर क्षेत्र में दो दिन पूर्व रात के समय बोलेरो गाड़ी के साथ दशहत फैलाने वाले एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीआई लक्ष्मणसिंह ने बताया कि मामले में विकास गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है राजेंद्रनगर में दशहत फैलाने के साथ वाहनों को टक्कर भी इस आरोपी ने मारी थी। इससे पूर्व गुरुवार रात को बोलेरो सवार तीन युवकों ने यहां लोगों में दहशत फैला दी थी। दो बाइक को टक्कर मारी। इस दौरान एक युवक भी उसकी चपेट में आ गया, जिससे ओमप्रकाश पुत्र डायाराम मामली का पैर फ्रेक्चर हो गया। जिसके बाद उसे रेफर कर दिया गया था। प्रकरण में एक आरोपी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

पहले भी हो चुका घटनाक्रम

राजेंद्र नगर में इस तरह का यह पहला घटनाक्रम नहीं था। करीब एक माह पूर्व भी इसी तरह से एक स्कार्पियो सवार युवक ने राजेंद्र नगर स्थित कई बिजली के खंभों को चपेट में ले लिया था और इस दौरान भीनमाल बाइपास तक के क्षेत्र में इस वाहन चालक से लोगों को परेशान होना पड़ा था।

7 Replies to “राजेंद्र नगर में दशहत फैलाने वाला विकास गिरफ्तार

  1. Pingback: situs togel 4d
  2. Pingback: trustbet
  3. Pingback: lucabet88

Leave a Reply