– रेल के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाले चालक की मौत का मामला
जालोर. जालोर रेलवे टे्रक पर रविवार को एक युवक ने टे्रन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार चिकौलिया (अलवर) हाल रोडवेज बस चालक मनरूपसिंह जाट ने टे्रन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसको लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है। मामले का संबंध किसी युवती से जोड़कर देखा जा रहा है और बताया जा रहा है कि परेशान होकर चालक ने आत्महत्या की है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद ही पुलिस अग्रिम कार्रवाई अमल में लाएगी।
