Jalore Politics

प्रधानमंत्री मोदी के 72वें जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

जालोर विधायक गर्ग व भाजपा जिलाध्यक्ष राव ने बढाया रक्तदाताओं का मनोबल

सायला
कस्बे के भण्डारी धर्मशाला में शनिवार को भाजपा मंडल सायला, जीवाणा व पोषाणा के संयुक्त तत्वावधान एवं रक्त सेवादल संस्थान राजस्थान के सहयोग से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर सेवा पखवाडे के तहत एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का अतिथियों द्वारा भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उनकी दीर्घायु की कामना की गई। तत्पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने रक्तदान कर अन्य कार्यकर्ताओं को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही शिविर में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया भी पहुंचे एवं रक्तदाताओं का मनोबल बढाया। साथ ही रक्तदान करने पर रक्तदाताओं का स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर आभार व्यक्ति किया गया।

शिविर में कुल 54 यूनिट रक्तदान हुआ। इस दौरान डॉ. रामसिंह राजपुरोहित, पूर्व प्रधान रामप्रकाश चौधरी, सायला मंडल अध्यक्ष नैनमल लखारा, जीवाणा अध्यक्ष तुलसाराम चौधरी, पोषाणा अध्यक्ष उदयसिंह दादाल, राजेंद्र माहेश्वरी, जिला मंत्री पवनी मेघवाल, मंडल महामंत्री मांगीलाल राजपुरोहित, भाजयुमो जीवाणा मंडल अध्यक्ष दशरथसिंह भाटी,  समाजसेवी शंभूसिंह दहिया, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष पहाडसिंह राव, रमेश गर्ग पोषाणा, मुकुन्द दवे, छगनलाल सुथार, रक्त सेवादल के नारायणलाल विश्वकर्मा, विक्रम त्रिवेदी, नवनीत दवे, अशोक अग्रवाल, भाजयुमो मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह सायल ,चतराराम पटेल  समेत कार्यकर्ता मौजूद थे।

6 विशाल रक्तदान शिविर आयोजित
प्रधानमंत्री मोदी के 72वें जन्मदिन पर भाजपा एवं रक्त सेवादल राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में सायला में 55 यूनिट, भीनमाल में 80 यूनिट, जालोर में 30 यूनिट, सांचौर 35 यूनिट, रानीवाडा में 38 यूनिट एवं आहोर में 33 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में रक्तदाताओं ने उत्साह से भाग लिया।

Also Read प्रधानमंत्री मोदी के 72वें जन्मदिन

shrawan singh
Contact No: 9950980481

2 Replies to “प्रधानमंत्री मोदी के 72वें जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

  1. Pingback: webpage

Comments are closed.