नाबालिग से बलात्कार का का मामला

भीनमाल. शहर के जीगनर बाजार से गत 17 जुलाई को एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। जबकि तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
मामले की जांच भीनमाल डीएसपी शंकरलाल कर रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि 18 जुलाई को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी नाबालिक भांजी ननिहाल से घर जा रही थी। उस दौरान मनीष जीनगर उर्फ भूताराम व तीन अन्य व्यक्ति शादी नीयत से अपहरण कर उसे ले गए। पुलिस ने दो दिन बाद किशोरी को दस्तयाब कर दिया।
किशोरी के बयान के अनुसार मामला सामूहिक बलात्कार में बदला गया। मामले में एक आरोपी मनीष जीनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जबकि जगदीश परमार, जेठमल जीनगर व सोमताराम जीनगर फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
12 Replies to “बलात्कार के मामले में एक आरोपी को जेल भेजा”