– रामसीन थाना क्षेत्र की कार्रवाई, अनुसंधान जारी
जालोर. रामसीन पुलिस ने मोदरा आशापुरा मंदिर तालाब के निकट एक आरोपी के कब्जे से 10.80 ग्राम स्मैक बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। एसपी श्यामसिंह के निर्देशन में पुलिस टीम थाना प्रभारी गिरधरसिंह के नेतृत्व में सोमवार को सरहद मोदरा में आशापुरी मंदिर तालाब क्षेत्र के पास पहुंची।
एमवी एक्ट की कार्रवाई व संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के दौरान बासड़ाधनजी की तरफ से एक बाइक आती दिखी। रुकने का इशारा करने पर बाइक चालक बाइक को छोड़ भागने लगा। जिस पर पुलिस ने उसे कुछ ही देर में दबोच लिया।
युवक से पूछताछ में उसने अपनी पहचान प्रकाश उर्फ पुखराज पुत्र जयकिशन, विश्नोई निवासी भूतेल पुलिस थाना झाब के रूप में बताई। तलाशी लेने पर युवक प्रकाश से 10.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिस पर उसे गिरफ्ता करने के साथ बाइक को जब्त किया गया।
I was suggested this blog by my cousin. I’m not sure whether
this post is written by him as nobody else know such detailed
about my trouble. You’re amazing! Thanks!