This was the accused of theft in Bhagli, know
crime

#CRIME भीनमाल में ये शातिर इसलिए पहुंचे थे और पहुंच गए जेल

सतर्कता से घटनाक्रम पर कसी नकेल
जालोर. भीनमाल क्षेत्र के अंतर्गत जेरण गांव में गांव वालों की सतर्कता शातिरों पर भारी पड़ी। नतीजा यह रहा कि बुधवार रात को चोरी की वारदात होने से बच गई और तो और चोर जेल पहुंच गए।
ग्रामीणों ने गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। जबकि दो जने रात में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने तीन लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। इन गिरोह के कब्जे से एक इको वाहन भी बरामद किया। हैड कांस्टेबल भरतसिंह भाटी ने बताया कि जेरण गांव में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे गुजरात के धानेरा निवासी जावेद पुत्र बचनशाह, शैतानसिंह पुत्र बंशीसिंह राजपूत, वहाजीभाई पुत्र गमनभाई देवासी को शंातिभंग में गिरफ्तार किया। जबकि किरणपंचाल व राजूभाई भील हाथ नहीं लगे। पुलिस पूछताछ में संदिग्धों ने किरण व राजु भील की ओर से वाहन को किराए पर ले आने की बात स्वीकारी।

नहीं तो होती वारदात
मामले में खास बात यह है कि ग्रामीणों की निगरानी के चलते आरोपी पकड़ में आए। यदि यहां से ये बच निकलते तो निश्चित ही क्षेत्र में वारदात को अंजाम देते।

4 Replies to “#CRIME भीनमाल में ये शातिर इसलिए पहुंचे थे और पहुंच गए जेल

  1. Pingback: loose leaf blunts

Leave a Reply