https://www.rajasthanaagaz.com/see-the-fear-of-corona-did-not-leave-them-in-grip/
Health Jaipur Jalore

#COVID-19 कोरोना का खौफ देखिये इन्हें तक नहीं छोड़ा ले लिया चपेट में

एएसपी सहित कांस्टेबल निकला कोरोना पॉजिटिव

संतोष कुमार वर्मा
शाहपुरा. हर कोई गफलत में है कि कोरोना शायद उसे अपनी चपेट में नहीं लेगा, लेकिन ऐसा नहीं है यह ऐसा वायरस है जो कब किसी अपनी चपेट में ले ले कुछ कहा नहीं जा सकता।
इस तरह का कोरोना केस जयपुर के शाहपुरा क्षेत्र में सामने आया।

जहां पर कस्बे के एक एएसपी व कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इन हालातों के बाद हड़कंप मच गया।  कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा व डीएसपी सुरेन्द्र कृष्णिया ने मौके पर पहुंच कर पुलिस जवानों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया।

कितने आए चपेट में यह भी गंभीर विषय

sarswati school sayla
sarswati school sayla

चूंकि मामला पुलिस महकमे से जुड़ा है तो जाहिर सी बात है कि कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद चिंता का कारण जरुर है। क्योंकि जो अधिकारी और स्टाफ पॉजिटिव आए हैं वे फिल्ड स्टाफ है और इनकी चपेट में कई अन्य स्टाफ भी आए होंगे। जिससे उनमें भी कोरोना का खतरा है।

स्क्रीनिंग होगी

कोरोना केस आने के बाद अब महकमे से जुड़े बड़े समूह की स्क्रीनिंग होगी। अब अधिकारी भी यही दुआ कर रहे हैं कि कम से कम जवान ही कोरोना की चपेट आएं।

7 Replies to “#COVID-19 कोरोना का खौफ देखिये इन्हें तक नहीं छोड़ा ले लिया चपेट में

  1. Pingback: check here
  2. Pingback: dee88

Leave a Reply