मुकेश कुमार वैष्णव @सायला
समारोह में आचार्य विजय जयरत्न सूरीश्वर म.सा. ने आगामी वर्ष में प्रतिष्ठा महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन से भी सहयोग की इच्छा जताई
निकटवर्ती भाण्डवपुर महातीर्थ में भामाशाह महावीर जैन श्वेताम्बर पेढी ट्रस्ट एवं वर्धमान राजेन्द्र जैन भाग्योदय ट्रस्ट संघ द्वारा नवनिर्मित श्री वर्धमान राजेन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं चिकित्सालय का बुधवार को भाण्डवपुर तीर्थाद्धारक आचार्य वियज जयरत्न सूरीश्वर म.सा. की शुभ निश्रा में समारोहपूर्वक उद्घाटन हुआ। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जालोर सिरोही सांसद देवजी एम. पटेल मौजूद रहे, जबकि अध्यक्षता जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने की। आयोजन समिति द्वारा आगन्तुक अतिथियों का साफा पहनाकर, माल्यार्पण एवं श्रीफल भेंट कर बहुमान किया गया।
समारोह के तहत अतिथियों ने सर्वप्रथम नवनिर्मित श्री वर्धमान राजेन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं चिकित्सालय भवन का फीता काटकर एवं शिलालेख पट्टिका का अनावरण कर उद्घाटन किया।
इस मौके आचार्य जयरत्न सूरीश्वर म.सा. ने दान की महत्ता एवं शिक्षा प्राप्ति पर बल दिया। उन्होने कहा कि करीबन 5 वर्ष पहले मुझे विद्यालय में आमंत्रित किया था। उस समय विद्यालय की जर्जर अवस्था को देखते हुए ग्रामीणों के सहयोग से दो-तीन लाख रूपये फंड एकत्रित किया था। लेकिन शिक्षा विभाग एवं ग्राम पंचायत द्वारा रूचि नही लेने से उसका उपयोग नही हो सका। अंत में जिला कलक्टर ने कहा कि मैं एनओसी देता हूं और आप विद्यलाय का नया भवन बनवा दो। इसके बाद विद्यालय के नवीन भवन का निर्माण करवाया गया। जिसमें विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाएं भी मिलेगी। आचार्य ने कहा कि नवीन चिकित्सालय भवन भी बन गया है और पोस्ट ऑफिस भी शुरू है। जिससे ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होने सांसद देवजी पटेल से भाण्डवपुर गांव को आदर्श घोषित करने, विद्यालय में परीक्षा सेन्टर घोषित करवाने, शिक्षिकों के रिक्त पद भरने एवं चिकित्सालय में डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने की मांग की। सांसद पटेल ने कहा कि शिक्षा का मंदिर देवी सरस्वती का मंदिर है। जिसमें सभी को यथाशक्ति सहयोग करना चाहिए। सांसद ने जैनाचार्य की मांग पर भाण्डवपुर को आदर्श गांव घोषित करवाने की अनुशंषा करने का आश्वासन दिया। साथ ही बताया कि जालोर में सांसद कोष से सभी स्कूलों में विधुत कनेक्शन करने एवं खेल मैदानों से विधुत तार हटवाने के लिए राशि स्वीकृत की है। साथ ही केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए जालोर में मेडिकल कॉलेज खुलवाने का भी भरोसा दिया। समारोह को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस दौरान बडी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं ग्रामीण मौजूद थे।
प्रतिष्ठा महोत्सव में मांगा सहयोग
आचार्य जयरत्न सूरीश्वर म.सा. ने कहा कि आगामी वर्ष में प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाना है। जिसकी तैयारी एवं सफल आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। जिस पर सांसद पटेल ने प्रतिष्ठा महोत्सव में पूर्ण सेवा भाव से सहयोग एवं समर्पण देने का आश्वासन दिया। साथ ही आचार्य भगवंत के 49वें वर्षारंभ के पावन अवसर पर श्री महावीर पंचकल्याणक पूजा अंगरचना की गई।
यह रहे मौजूद
उद्घाटन समारोह में भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जालोर जिला प्रमुख राजेश राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष राव श्रवणसिंह बोरली, भूतपूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी सूरजभान बिश्नोई, उपतहसीलदार बाबूलाल, भूण्डवा सरपंच मुनिया कंवर, खेतलावास सरपंच हाजाराम चौधरी, पूर्व प्रधान रामप्रकाश चौधरी, भीनमाल पूर्व प्रधान धुखाराम, पूर्व जिला परिषद सदस्य मंगलसिंह सिराणा, विकास अधिकारी मनमोहन मीणा, भाजपा महामंत्री पुखराज पुरोहित, प्रधानाचार्य नगाराम चौधरी, एसआई बाबूलाल सीरवी, शैलेंद्रसिंह चारण, लालसिंह दहिया, दशरथसिंह भाटी समेत गणमान्य नागरिक मौजूद थे।