– गाड़ी पलटी जिससे हुई मौत
ंरानीवाड़ा. कागमाला के निकट बुधवार को एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार गुजरात के दाता निवासी शैलेश व महेश की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वहीं विजय, दीपक व रमेश को गंभीर चोटें आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात रेफर किया गया। ये सभी लोग सुंधा माता से दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे।
समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर रानीवाड़ा के निकटवर्ती जालेरा खुर्द निवासी खोमाराम चौधरी ने निजी केंपर गाड़ी से घायलों को सीएचसी रानीवाड़ा पहुंचाया। घायलों को रानीवाड़ा लाते समय मालवाड़ा रेलवे फाटक बंद होने से करीब 20 से 25 मिनट इंतजार करना पड़ा। उस समय घायलों में से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य को रेफर करने के बाद एक और व्यक्ति की मंडार में मौत हो गई। रेलवे फाटक अक्सर बंद रहने से पूर्व में भी इस प्रकार के हादसे हुए हैं।
10 Replies to “रानीवाड़ा के इस गांव में दुर्घटना में मौत”