Corona's influence increased again in Jalore, now more cases came
Health Jalore

#Jalore कोरोना को लेकर यह खबर… थोडी राहत भरी

रविवार को प्राप्त प्रक्रियाधीन सेम्पल की रिपोर्ट में 266 नेगेटिव
जालोर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण जांच हेतु भिजवाये गये प्रक्रियाधीन सैम्पलों में से रविवार को 267 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमे 266 सेम्पल नेगेटिव पाये गये, साथ ही एक सैम्पल रिजेक्ट की सूचना प्राप्त हुई।

अब तक लिये कुल 17280 सेम्पल में से 15448 नेगेटिव, 193 पॉजिटिव एवं 670 प्रक्रियाधीन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगां के सम्पर्क में आये व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 17280 सेम्पल लिये गये हैं, इनमें से 15448 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब तक कुल 193 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गये हैं। 670 सेम्पल एस.एन. मेडिकल कॉलेज जोधपुर में जांच हेतु प्रक्रियाधीन है। रविवार को जिले में 545 टीमों द्वारा 8 हजार 958 घरों का सर्वे कर 21 हजार 172 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिले में कोरोना पॉजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों को क्वारेंटाईन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे हैं।

सीएमएचओ ने दिए निर्देश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने रविवार को आहोर ब्लॉक में भ्रमण कर कंटेनमेंट जोन एवं स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया एवं सुधार के निर्देश दिए। डॉ देवल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आहोर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांकरणा, बादनवाड़ी, गोदान एवं भूति का निरीक्षण कर संबंधित चिकित्सा अधिकारी को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये किए जा रहे कार्य एवं महामारी के दौरान आमजन तक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने हेतु की जा रही गतिविधियों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। कंटेंनमेंट जोन में विभाग द्वारा की जा रही स्क्रीनिंग, सैंपलिंग एवं क्वारेंटाईन कार्यों का जायजा लिया।

2 Replies to “#Jalore कोरोना को लेकर यह खबर… थोडी राहत भरी

Leave a Reply