Rain became a hindrance in catching the Panther
Jalore

अभी भी दहशत में है ग्रामीण, क्योंकि यहां छिपा हैं पैंथर

– पैंथर को पकडऩे में बारिश बनी बाधा

जालोर. चितलवाना क्षेत्र में निम्बाऊ गांव की सरहद में एक खेत में सोमवार को पैंथर दिखाई दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। टीम ने मौके पर पहुंचने के साथ उसे पकडऩे के प्रयास शुरू किए, लेकिन सोमवार को बारिश और खेतों में उगी बारिश पैंथर के बचाव का कारण बने। वन विभाग की रेस्क्यू टीम की ओर से निम्बाऊ गांव में पैंथर की सूचना पर मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरु किया, लेकिन एक खेत में बाजरे की फसल व बारिश का दौर शुरु होने से बाधा उत्पन्न हुई। फिलहाल वन विभाग व पुलिस की टीम खेत के दोनो निगरानी कर पैंथर को पकडऩे का जतन किया जा रहा हैं।

पगमार्क से उपस्थिति का चला पता

निम्बाऊ गांव की सरहद में सरकारी जमीन में पैंथर के पगमार्क दिखने के बाद में ग्रामीणों की ओर से खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान छिपकर बैठा पैंथर भागने लगा। जिसका ग्रामीणों ने पीछा किया। नेहड़ सहित गांवों में पिछले पांच दिनों से पैंथर ने दहशत फैलाने के बाद भी वन विभाग की रेस्क्यू टीम की ओर से पैंथर को नहीं पकड़ा जा सकता है। इधर इन हालातों में ग्रामीणों डर का माहौल है।

5 Replies to “अभी भी दहशत में है ग्रामीण, क्योंकि यहां छिपा हैं पैंथर

  1. Pingback: trufels
  2. Pingback: ks quik 2000
  3. Pingback: bandar slot online

Leave a Reply