1 arrested including 30 gram smack in Karada
crime Jalore

यहां स्मैक बरामदगी के साथ आरोपी पहुंचा जेल

10.50 ग्राम स्मैक बरामद, आरोपी गिरफ्तार

सांचौर. सांचौर पुलिस ने बुधवार देर शाम 10.50 ग्राम स्मैक बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सांचौर थानाप्रभारी अरविन्द कुमार ने बताया कि स्मैक व मादक पदार्थों की धरपकड़ को लेकर गठित टीम ने बुधवार शाम को धमाणा व डेडवा सरहद में गश्त की। इस दौरान सरहद डेड़वा में हाइवे के पास खड़े एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उसे दस्तयाब किया। वहीं नाम पता पूछने पर विक्रम कुमार पुत्र किशनलाल बिश्नोई निवासी डेडवा बताया। जिसकी तलाशी ली गई तो लॉवर की जेब से 10.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पिछले तीन माह में स्मैक के कुल 8 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

5 Replies to “यहां स्मैक बरामदगी के साथ आरोपी पहुंचा जेल

  1. Pingback: Uodiyala
  2. Pingback: sahabat qq
  3. Pingback: betnew99

Leave a Reply