Politics

केशवना में कोविड 19 कंट्रोल रूम हुआ स्थापित

केशवना ग्राम पंचायत मुख्यालय में सोमवार को कोरोना महामारी से बचाव हेतु राजस्थान सरकार के आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के आदेशानुसार विभिन्न राजकीय विभागों में समन्वय के लिए केशवना ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी का गठन और 24 घंटे कंट्रोल रूम की स्थापित किया गया। कोर कमेटी कोराना वायरस से बचाव हेतु जन जागृति और लोकडाउन के दौरान निगरानी का काम देखेगी। कमेटी में अध्यक्ष पीईईओ रेवाशंकर , उपाध्यक्ष पोसाराम व्याख्याता,संयोजक मनीष मीणा,सह संयोजक पटवारी मानाराम सहित सदस्य डॉक्टर अनिल विश्नोई , सरपंच राजूकँवर जोधा,उपसरपंच गणपतसिंह रावणा राजपूत ,बीएलओ ललित ठाकुर, बच्चूसिंह,रतनसिंह जोधा, मुरलीधर , बालकिशन , नेनूदेवी, हबीब खान,साहिदा बनाए गए। कंट्रोल रूम में दलाराम, तगाराम, परबतसिंह ,फारूख को नियुक्त किया गया।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

7 Replies to “केशवना में कोविड 19 कंट्रोल रूम हुआ स्थापित

  1. Pingback: buy MDMA online
  2. Pingback: Marina bay
  3. Pingback: DMT online Europe

Leave a Reply